October 7, 2024

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल की नशे पर लगातार कार्यवाही। गांव कुताना थाना मुनक से मौके पर नशा तस्कर को काबू कर 610 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद।

करनाल हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, आई.पी.एस. के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट करनाल ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए नशा तस्कर को गांव कुताना के पास थाना मुनक से 610 ग्राम गांजा फूल पत्ती पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स,एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल एवं युनिट करनाल प्रभारी निरीक्षक धरमवीर सिंह ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र के नेतृत्व में एच.एन.सी.बी युनिट करनाल की एक पुलिस टीम जिसमें स.उ.नि. नरेन्द्रसिंह, मुख्य सिपाही सतीस, कप्तान व मुख्य सिपाही दिनेश कुमार बराये रोकने नशीला पदार्थ गाव मुनक चौक में मौजुद थे। तभी एक गुप्त सुचना मिली कि परवीन पुत्र राजपाल वासी अर्जुन नगर का बडी रोड जिला पानीपत से गांजा की सप्लाई करने आयेगा।

यह नशा व्यापार में लिप्त है। अगर तुरन्त रैड की जावे तो परवीन पुत्र राजपाल गांजा फुल पती सहित काबु आ सकता है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी विचित्र नान्द नायब तहसीलदार बल्ला की मौजूदगी में तलाशी लेने पर काले रंग की मोमि पोलोथिन से 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना मुनक में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

करनाल यूनिट इंचार्ज ने बतलाया कि इसके अलावा जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी काबू किया जाएगा। हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.