November 17, 2024

करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप डी के चयन के लिए सीईटी परीक्षा रविवार को जिला में सभी 50 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं नकलरहित सम्पन्न हुई। रविवार को भी सुबह के सत्र में 10 बजे से 11.45 बजे तक तथा सायं के सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। सुबह के सत्र में 63.20 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे।

डीसी ने बताया कि कहीं से कोई अनियमितता की सूचना नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, सुरक्षा प्रबंधों और जैमर आदि की व्यवस्थाओं के बीच सीईटी परीक्षा सफलता पूर्वक तरीके से आयोजित हुई। सुबह के सत्र में 22019 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन इनमें से 13916 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि 8103 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार सायं के सत्र में 22068 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन इनमें से 13974 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि 80094 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। सुबह के सत्र में 63.32 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। सरकार द्वारा दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बसों आदि की समुचित व्यवस्था पहले ही की गई थी। उपायुक्त ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए एसडीएम घरौंडा अदिति को नोडल अधिकारी बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.