करनाल। दौड़ में कई विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुकी भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान विर्क अस्पताल, करनाल रनर्स ग्रुप व जेसीआई करनाल एजाइल के आमंत्रण पर करनाल आ रही हैं।
13 अक्तूबर को कर्ण स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। सोफिया सूफिया खान स्टेडियम में दो किलोमीटर की दौड़ लगाकर यहां मौजूद खिलाडिय़ों को प्रेरित करेंगी। यह जानकारी प्रवेश गाबा ने दी।
उन्होंने कहा, ‘कहते हैं ना अगर इरादे नेक हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती’, यह कहावत भारतीय अल्ट्रा रनर सोफिया सूफिया खान पर एकदम सटीक बैठती है, जो एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। हाल ही में सूफिया ने ‘मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा’ में दौड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है। सूफिया अक्सर लोगों को दौड़ के लिए प्रेरित करती हैं।
ये रिकार्ड दर्ज हैं सोफिया सूफिया खान के नाम
2019 में, सूफिया ट्रांस इंडिया रनिंग चैलेंज चार हजार किलोमीटर को केवल 87 दिनों में पूरा करने वाली सबसे तेज महिला धावक बनीं। उनके नाम गोल्डन क्वाड्रिलैटरल रोड रन 6000 किमी, मनाली-लेह हिमालयन अल्ट्रा रन चैलेंज और सियाचिन-कारगिल अल्ट्रा रन को सबसे तेज धावक के रूप में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है।
इन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा दिया है। सूफिया ने 4 घंटे से ज्यादा समय से पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं सूफिया ने 113 घंटे 55 मिनट में मनाली से लेह वाया रोहतांग दर्रा में दौड़ कर नया मुकाम हासिल कर लिया है।