करनाल/भव्या नारंग: केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय के कैरियर गाइडंस एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से प्राचार्या मीनू शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वावलंबी अभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या मीनू शर्मा, सेल संयोजिका संजना रहेजा व उप संयोजिका साक्षी अनेजा ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में सपियो एनालिटिक्स के सीईओ एवं कोफाउंडर हार्दिक सोमानी ने शिरकत की।
उन्होंने छात्राओं को रोजगार संबंधी एक नए पोर्टल के बारे में जानकारी दी। इस पोर्टल में छात्राएं रजिस्ट्र होकर रोजगार संबंधी नई भर्तियों की जानकारी ले सकती हैं। प्राचार्या मीनू शर्मा ने कहा कि स्वावलंबी अभियान, देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण सामूहिक पहल है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन और स्वरोजगार के माध्यम से करियर निर्माण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती सतीश चावला व जिला प्रकल्प प्रमुख आरके मिगलानी मौजूद रहे।