करनाल/भव्या नारंग: जिला खादय, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि सितम्बर माह 2023 के सरसों तेल के वितरण की अवधि 30 सितम्बर 2023 तक दी गई थी। इस समय अवधि के दौरान जो भी पात्र व्यक्ति सरसों का तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, उन पात्र लोंगों को अक्तूबर माह में अक्तूबर महीने के तेल के साथ सितम्बर माह का भी सरसों तेल वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अक्तूबर माह में सभी एएवाई कार्डधारकों 35 किलोग्राम गेेंहु प्रति राशन कार्ड मुफ्त, बीपीएल/एएवाई राशन कार्डधारकों को 13 रुपये 50 पैसे दर से डिपूधारकों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र लाभर्थियों से कहा कि जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के राशन डिपूओं पर उक्त राशन वितरण किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्ति उक्त सुविधा का निर्धारित समय में लाभ उठा सकते है।
उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों को कहा कि यदि उनके क्षेत्र में राशन वितरण संबंधी कोई भी परेशानी का सामना करना पड रहा है, तो वे इस संबंध में अपनी शिकायत सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक या उप निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति केंद्र पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने इस संबंध मेंं विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे आवश्यक वस्तुओं के वितरण संबधी सभी राशन डिपूओं पर कड़ी निगरानी रखें ताकि पात्र लोंगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।