करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा की संस्कृति को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए जेसीआई की सीनियर मेंबर एसोसिएशन द्वारा कल्चर एक्सचेंज कार्यक्रम म्हारा हरियाणा की शुरूआत की गई है। मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई के पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट संतोष कुमार ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरूआत में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से भी अधिक डेलीगेट्स सम्मिलित हुए। कार्यक्रम मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट में किया गया। मक्की की रोटी, सरसों का साग हो या देसी चूर्मा लड्डू , यहां की हर चीज़ में देसी स्वाद है। शाम के सत्र में कलाकारों ने हरियाणा संस्कृति को गायकी और नृतय के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर चेयरमैन जेसी शैले चौधरी ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति महानतम संस्कृतियों में से एक है। प्रयास रहेगा कि देश के हर राज्य में कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को विस्तार से हरियाणवी संस्कृति का इतिहास, वर्तमान और भविष्य बताया जाए। इस अवसर पर कुलभूषण नारंग, नीरज मेहता, नंदन चावला, अमित अरोरा, संजय मदान, विकास बठला, अमित कम्बोज, विपुल भाटिया, पंकज भारती व विनय तनेजा मौजूद रहे।