करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले गेस्ट टीचर्स का क्रमिक अनशन जिला सचिवालय के सामने जारी है। शुक्रवार को भिवानी के पांच शिक्षक धरने पर डटे रहे, इनमें शमशेर सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण गोलपुरा व कुलदीप नेहरा शामिल रहे। किसान सभा से बीर सिंह और दिलबाग सिंह समर्थन देने के लिए पहुंचे।
इस मौके पर शमशेर सिंह ने कहा कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को रेगुलर करने का वादा किया था। खेद की बात है कि सरकार अपने वादे को भूल गई। गेस्ट टीचर्स का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। एक तरह से पूरे शिक्षा जगत का अपमान है।
जब तक हरियाणा सरकार प्रदेश के गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा। यदि सरकार जल्द हमारी मांग पूरी नहीं करती तो मजबूरन कोई कठोर निर्णय लेना पड़ेगा।
विजय सिंह ने कहा कि सरकार के सत्ता में आने से पूर्व लिखित में जंतर मंतर पर गेस्ट टीचर्स के आंदोलन में जाकर निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष ने अपने लेटर हेड पर लिख कर दिया था और अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था कि अतिथि अध्यापकों को रेगुलर किया जाएगा। अफसोस की बात है कि सरकार सत्ता में आते ही अपने वादे को भूल गई। सरकार बिना देरी किए रेगुलर पॉलिसी जारी करे।