करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपराना करनाल में समाजसेवी मोहनलाल कक्कड़ एवं दयारानी कक्कड़ द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को विद्यालय प्रधानाचार्या सुनीता कक्कड़ के आग्रह पर 101 छात्रों को जूते वितरित किए गए।
इस मौके पर बोलते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में कुछ छात्र एवं छात्राएं ऐसे पाए गए जो बार-बार प्रयास करने के बाद भी जूते खरीदने में असमर्थ दिखाई दिए। अत: इस समस्या को देखते हुए जरूरतमंदों को समाजसेवियों के माध्यम से जूते उपलब्ध करवाने का सुझाव स्टाफ सदस्यों ने रखा ।
इस मौके पर बोलते हुए मोहनलाल कक्कड़ ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है तथा हम समय-समय पर ऐसे नेक कार्य विद्यार्थियों के हित को देखते हुए करते रहेंगे। प्राथमिक विधालय मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि पहले भी प्राथमिक विद्यालय में 65 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज स्थापित करवाया गया था।
जिसमें समाजसेवियो की सहायता ली गई थी। संपूर्ण स्टाफ द्वारा एक जुट होकर कार्य किया जा रहा है जिससे बच्चों का हित हो सके। इस कार्य के समापन पर सुशील शास्त्री द्वारा उनका धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार ,देवेंद्र हुड्डा, सोनिया, ममता, नरेंद्र मान,पुरूषोत्तम,कविता व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे