करनाल/भव्या नारंग: जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा करनाल में कक्षा 9वीं व 11वीं (सत्र 2024-25 में) के चयन के लिए परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा शनिवार 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य जसराम सिंह यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जिला करनाल के सरकारी/मान्यता प्राप्त /विशेष शिक्षा योजना विद्यालय की कक्षा 8 में अध्ययनरत अभ्यर्थी प्रवेश के पात्र होंगे जिनके पास करनाल जिले का आवासीय प्रमाण पत्र होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य होना चाहिए तथा केवल 2023-24 के शिक्षा सत्र मेें ही कक्षा 8 उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए। कक्षा 9वीं में वास्तविक प्रवेश इसी शर्त पर दिया जाएगा।
इसी प्रकार सत्र 2024-25 में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जिला करनाल के सरकारी/मान्यता प्राप्त /विशेष शिक्षा योजना विद्यालय की कक्षा 10 में अध्ययनरत अभ्यर्थी प्रवेश के पात्र होंगे जिनके पास करनाल जिले का आवासीय प्रमाण पत्र होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के मध्य होना चाहिए। अभ्यर्थी के निवास स्थान तथा कक्षा 10वीं में अध्ययनरत का जिला समान होने पर ही उससे जिला स्तर की मैरिट में शामिल करने के लिए विचार किया जाएगा तथा 11वीं कक्षा में प्रवेश इसी शर्त पर किया जाएगा। आवेदन पत्र समिति की वैबसाईट www.navodaya.gov.in से भरा जा सकता है।