करनाल/कीर्ति कथूरिया : पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 करनाल में आज दिनांक 19/09/2023 को एनएसएस प्रकोष्ठ के साथ पहचान सोसाइटी ने मिलकर साइबर सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक नियम विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब सिंह (डीएसपी करनाल) रहे, जिन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है। साथ ही अजायब सिंह जी (एस एच ओ करनाल )ने यातायात नियमों से अवगत करवाया। इसके पश्चात एसआई चाँद जी ने साइबर क्राइम, साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर एविएशन से अवगत करवाया।
कांस्टेबल प्रदीप कुमार (साइबर सेल एसपी ऑफिसर) ने अब भी अपने विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम में प्रचार्या डॉ रेखा त्यागी, डॉ सुरेंद्र नगरिया और एनएसएस प्रकोष्ठ के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार एवं वंदना सैनी उपस्थित रहे।