December 23, 2024
guruharkrihsanscjjhl

करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज मंगलवार दिनांक 19 सितंबर 2023 को रोटरी क्लब करनाल द्वारा विश्व साक्षरता दिवस/शिक्षक दिवस के उपलक्ष मे गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल सैक्टर 13 एक्सटेंशन करनाल के परिसर मे 5 शिक्षकों डाॅ श्रीमती सुषमा सूद,श्रीमती रितु,श्रीमती साक्षी, सुश्री रैनू मेहता व श्रीमती मीना मिडढा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रोटेरियन डॉ पी के जैन,डाँ विक्रम मितल व श्रीमती गौतम जैन ने रोटरी संस्था द्वारा समाज की सेवा मे किए जा रहे विभिन्न कार्यौ पर प्रकाश डाला।
स्कूल के निदेशक श्री गुलाटी व संयुक्त निदेशक सुप्रीत कौर ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियौ का धन्यवाद किया व सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कविता अग्रवाल,समस्त अधयापिकाऐ व श्री रमन मिडढा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.