करनाल/कीर्ति कथूरिया : जेसीआई करनाल एजाइल ने जेसीआई वीक के अंतर्गत दयाल सिंह कॉलेज में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ संयुक्त रूप से दो दिवसीय ट्रैफिक एंड लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाया।
मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अनुभव मेहता ने शिरकत की। 188 बच्चों को एस डीएम अनुभव मेहता ने लर्निंग लाइसें प्रदान किए। दयाल सिंह कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आशिमा खक्कर और जेसीआई करनाल एजाइल के संरक्षक शैले चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे।
जेसीआई करनाल एजाइल के प्रधान वरुण अरोरा छात्र-छात्राओं से ट्रेफिक रूल फोलो करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सडक़ पर वाहन चलाते समय अगर हम कोई लापरवाही बरतते हैं तो अपनी और दूसरे की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं। ड्राइविंग करते समय वाहन चलाने पर ही ध्यान केंद्रित रखें। इस अवसर पर नंदन चावला, संजय मदान, विनय तनिज, दिनेश गुलाटी व कर्ण बंसल मौजूद रहे।