करनाल/भव्या नारंग: टीम सागर ने सर्व समाज के महापुरुषों का सम्मान बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है। टीम सागर की ओर से सर्वसमाज के लोगों को महापुरुषों की मूर्तियां भेंट की जाएंगी। जो भी समाज चौंक चौराहों या चौपालों में महापुरुषों की मुर्तियां स्थापित करना चाहता है, टीम सागर से संपर्क कर सकता है। टीम सागर का नेतृत्व कर रहे एवं कांग्रेस ओबीसी सैल के जिला प्रधान संजय चंदेल ने इस नेक पहल की शुरूआत बलड़ी गांव में संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा भेंट कर की। ग्रामीणों ने इस कार्य की खुलकर प्रशंसा की। इसी गांव में जल्द ही सतगुरु वाल्मीकि महाराज की मूर्ती भी भेंट की जाएगी।
इस मौके पर संजय चंदेल ने कहा कि पूरे करनाल में जहां पर भी चौक चौराहा या चौपाल में महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, उसमें टीम सागर करनाल की तरफ से मूर्तियां भेंट की जाएंगी। कोई भी समाज आकर संजय चंदेल से मूर्तियों की सेवा ले सकता है। उन्होंने कहा कि टीम सागर चाहती है कि हर चौंक पर गुरुजनों, महापुरुषों तथा वीरांगनाओं की प्रतिमाएं स्थापित हो। इससे संबंधित समाज व महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। बलड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच हरिराम, दिनेश, राहुल, रतिराम, गुलशन, राजेश, पंकज पाल व विनोद मौजूद रहे।