- सीआईए स्टाफ असंध द्वारा चूरा पोस्त सहित एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- आरोपी के कब्जे से 5 किलोग्राम चूरा पोस्त की गई बरामद ,
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में नशा मुक्त अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगाम कसी हुई है। इसी क्रम में एसआई रिशिपाल सीआईए स्टाफ असंध की टीम द्वारा आरोपी शोभा सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह वासी डेरा चकमुद्रिका थाना असंध को विश्वसनीय सूचना पर कस्बा जलमाना से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से काले रंग की पॉलिथीन में 5 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई बलजीत सिंह सीआईए स्टाफ असंध को सौंपी गई। पूछताछ के दौरान पाया गया की आरोपी नशा बेचने और नशा करने का आदी है। आरोपी सात किलोग्राम चूरा पोस्त को खेड़ी सर्फअली से अनजान व्यक्ति से खरीदकर लाया था जिसमे से 2 किलोग्राम चलते फिरते नशा करने वालों को बेच चुका था। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट का सन् 2011 में एक मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। और जिससे आरोपी चूरा पोस्त खरीद कर लाया था उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी है।