करनाल/भव्या नारंग: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा चलाई गई सी.पी.आर. जागरूकता वैन के समापन समारोह शनिवार को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में दयाल सिंह कॉलेज करनाल के प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अभिषेक मीणा, आई.ए.एस., आयुक्त, नगर निगम, करनाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सी.पी.आर. जागरूकता वैन के समापन समारोह का शुभारंभ किया गया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल द्वारा बताया गया की सीपीआर की जानकारी होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है ताकि किसी भी इमरजेंसी के समय यदि सांस, दिल की धडक़न बंद हो जाए तो उसे सी.पी.आर. के द्वारा दोबारा चालू करके उसे व्यक्ति की जान बचाई जा सके। महासचिव द्वारा बताया गया कि 25 जुलाई से सी.पी.आर. वैन का शुभ आरंभ चंडीगढ़ से किया गया था तथा हरियाणा के सभी जिलों में सी.पी.आर. जागरूकता वैन द्वारा 66000 व्यक्तियों/ बच्चों को सी.पी.आर. के बारे में जानकारी दी गई सुषमा गुप्ता वाइस चेयरपर्सन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा समारोह में आए हुए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। संजीव धीमान, स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर द्वारा कॉलेज के बच्चों को सी.पी.आर. की तकनीकी जानकारी दी गई तथा पानी में डूबने, सांस ना आने और हार्ट अटैक के दौरान दिल का काम न करने की स्थिति में सी.पी.आर. देकर जान बचाने की विधि बताई गई।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल तथा दयाल सिंह कॉलेज करनाल के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 62 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया आशिमा गाखड़, प्रिंसिपल दयाल सिंह कॉलेज करनाल द्वारा आए हुए सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा कुलबीर मलिक, सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, करनाल द्वारा सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर राजपाल डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ऑफिसर, मेहर चंद, राकेश कुमार, पुनीत, मोहिनी कौशिक, डॉ नीना फ्रस्ट्रेटेड लेक्चर इत्यादि मौजूद थे।