करनाल/भव्या नारंग: मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल जसबीर शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवीपूरा, करनाल पहुची। जहां पहुचने पर प्राधानाचार्य ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सीजेएम ने प्राधानाचार्य से बातचीत की व विद्यालय में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब की कार्यशैली व गतिविधियों की जानकारी ली तथा आवश्यक मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा नुक्कड़-नाटक के जरिए समाजिक कुरीतियों का विरोध प्रदर्षित कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया गया। सीजेएम ने उपस्थित विद्यार्थियों, स्टाफ व अन्य लोगों को मुफत कानूनी सेवाओं की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होने अनुसुचित जाति की छात्राओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त साइकिल योजना व मजदूर वर्ग के लिए चलाई जा रही मुफत साइकिल योजना की जानकारी दी।
इसके अलावा पैरा लिगल वालंटियर ने डीएवी महिला कालेज, करनाल मे कानूनी साक्षरता शिविर लगाकर विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सेवाओं व महिलाओं के अधिकारो बारे जानकारी दी व हालसा द्वारा समाजिक व कानूनी विषयों पर प्रकाशित पुस्तके व पैम्फलेट भी प्रदान किए। सीजेएम ने बताया कि जिला करनाल के सभी स्कूलों मे जिला बाल कल्याण समिति, करनाल व जिला षिक्षा अधिकारी, करनाल के सौजन्य से पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लिगल वालंटियर द्वारा पोक्सो व ज्यूविनाइल एक्ट बारे कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।