करनाल/कीर्ति कथूरिया : एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ देने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बैंकर्स अपने दायित्व को सही प्रकार से निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ व वित्तीय क्षेत्र की सेवाएं पहुंचाएं। वे मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्रों को डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभ दिया जाना आवश्यक है। इस कार्य में बैंकर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
यही नहीं श्रमिकों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को स्वरोजगार तथा छोटे व्यापारियों के लिए भी योजनाएं बैंकों के माध्यम से क्रियान्वित की गई हैं। इन योजनाओं को गति प्रदान करना भी बैंकर्स की जिम्मेदारी है। बैंकर्स अपनी इस जिम्मेदारी को सही प्रकार से निभाते हुए लाभ पात्रों को ज्यादा से ज्यादा बैंकों की सुविधाएं प्रदान करें।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंकर्स डीबीटी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दे रहे हैं। ऐसे में आधार को अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर निर्धारित की गई है। बैंकर्स अधिक से अधिक लोगों को इस बारे जागरूक करें ताकि आमजन को आने वाले समय में सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों का निपटान अति शीघ्र करें और पोर्टल पर अपडेट करवाएं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी वालों को दिए जाने वाले 10 हजार से 50 हजार तक के ऋण से संबंधित केसों के निपटान में भी तेजी लाएं। उन्होंने बैठक में बैंकर्स को सुरक्षा की दृष्टि से भी सजग रहने के लिए कहा और बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्थाएं चालू हालत में रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक सुशील कुमार हंदूजा ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना वजह ऋण आवेदन पत्रों को लंबित न करें। इससे बैंकों की छवि खराब होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकृत किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करनाल को 100 प्रतिशत डिजिटलाईजेशन करने की घोषणा की गई है। सभी अपने बैंकों का डिजिटलाईजेशन करना सुनिश्चित करें। बैठक में आरबीआई से एलडीओ अनीता शर्मा, डीडीएम नाबार्ड कुशाल सिंह, निदेशक आरसेटी हरीश खरबंदा ने भी बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस विभाग से एएसपी पुष्पा खत्री, नगर निगम से नगरीय परियोजना अधिकारी प्रवीण चुघ, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से गुरविंद्र सिंह बराड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।