December 22, 2024
19275049_1893214580945286_4548346430492299832_n

 

CM सिटी करनाल में लुटेरों के हौसले बुलंद ,करनाल सुपर मॉल व जिला सचिवालय के पास दिन दहाड़े हुई लूट ,अभी अभी NDRI के डॉक्टर चंद्रदत से 3 लुटेरे क्रेटा कार (HRO5AR -0035) छीनकर हुए फरार ,बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर  पहुँची

सीएम सिटी करनाल में लुटेरो का आतंक जारी, दिन दिहाड़े लुटेरे दे रहे है लूट की वारदात को अंजाम। सेक्टर 12 सुपर माल के पास दिन दिहाड़े लुटेरो ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, एनडीआरआई के सीनियर डॉ से दिन दिहाड़े तीन लुटेरो ने छिनी क्रेटा कार, पीड़ित व्यक्ति को कार से जबरदस्ती निकाल बाहर फैंका जिसमे पीड़ित व्यक्ति घायल हो गया और लुटेरे कार लेकर फरार हो गए, वही मामले की सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुच गए और पीड़ित व्यक्ति का ब्यान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी !

पुलिसकी सक्रियता के बाद मभी जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की क्राइम रिपोर्ट पर नजर डाली जाए, तो प्रतिदिन जिले में तीन से चार केवल चोरी के ही मामले दर्ज हो रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि जिले में दो सीआईए स्टाफ की टीमें होने के बावजूद भी ना तो चोरी रुक रही है अौर ही ना ही चोर पकड़े जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.