करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ असंध की टीम द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थों पर अंकुश लगाते हुए एक आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया ।
कल दिनांक 4 अगस्त को एएसआई रामनिवास स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी जोनी पुत्र गोपालदास वासी गली नंबर 12 शिव कॉलोनी करनाल थाना रामनगर को विश्वसनीय सूचना पर दबिश देकर नहर पटरी रामनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम 8 मिलीग्राम बरामद की गई । जिसकी कीमत करीब ₹30000 है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई सतीश कुमार को सौंपी गई । दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से फरमान उर्फ शाहरुख वासी चौसाना उत्तर प्रदेश से सस्ते दाम में स्मैक खरीद कर महंगे दाम में बेचने का काम कर रहा था।
आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह स्मैक खरीद कर लाया था और कुछ समय तक आरोपी ने छोटी-छोटी मात्रा में अलग-अलग नशा करने वाले लोगों को बेची थी । आरोपी खुद भी स्मैक का नशा करने का आदी है । आरोपी को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।