December 23, 2024
OPS

करनाल/कीर्ति कथूरिया : ओ. पी. एस. विद्या मंदिर, करनाल के विद्यार्थियों ने बारहवीं व दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

उच्चतर अंकों की श्रृंखला में क्रमश कला संकाय में उर्जिता कादयान ने 96.6% अंक एवं वृंदा शर्मा ने 93.4 % लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वाणिज्य संकाय (कॉमर्स )में जसमीत ने 95.4%, नंदनी 95.4%, खुशी छाबड़ा 95.2%, निश्चय 95%, समृद्धि 94.6%, श्रेया 94.4%, आकर्षण 92.8%, जानवी 90.8% ,कोमल 90% अंक लिए।
नॉन मेडिकल में मोनीषा 93.8%, आदित्य 93.4%, तुशिका 91.4%,, पुष्कर 90.6%, हार्दिक 90.2% एवं
मेडिकल के अंतर्गत कृधा ने 93.2%, कनन 93.2%, राघव 89.8%, अवरीन 89.6%, अंक लेकर अभिभावकों व विद्यालय का नाम रोशन किया और दूसरी तरफ दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।

43 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक लेकर अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों का नाम भी रोशन किया ।दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उच्चतर अंकों की श्रृंखला में क्रमशः कितिका सैनी ने 98.8% , नीलेश 98.2% , रमित गोयल 98%, पूर्वी 97.8%, प्रभगुण 97.6%, आयुषी व रिदम 96.8%, सौम्या 96.2%, कणिका 96%, निलाक्षी 95.8%, संगम 95.2%, अंशिका 95% अंक लेकर अभिभावकों व विद्यालय का नाम रोशन किया ।

इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा बंसल जी ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) अमन बंसल जी ने भी इस सफलता पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह अभिभावकों का विद्यालय पर अटूट विश्वास का प्रतिफल है, जो आज सफलता के रूप में सामने आया है।

विद्यालय की शिक्षा निर्देशिका (एकेडमिक डायरेक्टर) पूर्ति बंसल जी ने इस सफलता पर कहा कि यह विद्यार्थियों के अथक परिश्रम के साथ-साथ अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का ही परिणाम है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ जसजीत सूद जी ने सभी बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

निरंतर परिश्रम करने से हम किसी भी कठिनाई पर विजय पा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों ,अध्यापकों व विशेष तौर पर समन्वयक (कोऑर्डिनेटर)श्रीमती आशीष जुनेजा जी को बधाई दी। जिनके सकारात्मक प्रयास सदैव विद्यालय को आगे बढ़ाने में सहायक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.