करनाल में जिले भर के कांग्रेसी नेता LIC दफ्तर के बाहर बैठे धरना देकर, मोदी सरकार व अडानी के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी
करनाल में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और अडाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी गठन करने की मांग उठाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार,और अडाणी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। पूर्व विधानसभा स्पीकर समेत कांग्रेस के पूर्व विधायक इस धरने प्रदर्शन में शामिल हुए।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मोदी और अडाणी की दोस्ती से देश की जनता को जो नुकसान हुआ है उसका सच सबके सामने लाना चाहती है। संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता। संवैधानिक संस्थाएं चुप्पी साधे हुए हैं। मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग विशेष रूप से चिंतित है। केंद्र की भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ दिलाने का कार्य कर रही है। एक विदेशी कंपनी ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया है तो अब इस मामले में केंद्र सरकार अडानी समूह पर कोई कार्रवाई किए बिना उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार पिछले आठ साल से केवल अपने मित्र उद्योगपतियों को सारे नियम कायदों को किनारे रखकर लगातार फायदा पहुंचाया है।