करनाल में स्टोंडी गांव के पास हादसा हो गया, इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची हसीना की मौत हो गई, हसीना बिस्किट का पैकेट लेकर वापिस आ रही थी, तभी एक गाड़ी के नीचे आ गई, गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिवार वालों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
ये रोते बिलखते चेहरे हसीना के परिवार वालों के हैं, हसीना अपने परिवार के साथ स्टोंडी गांव में रहती थी, हसीना के परिवार के लोग ईंट भट्ठे पर काम करते हैं, वहां से 7 साल की बच्ची करियाणा की दुकान से बिस्किट का पैकेट लेने के लिए गई थी, बिस्किट का पैकेट लेने के बाद हसीना वापिस आ रही थी, तभी एक गाड़ी आती है और गाड़ी हसीना को कुचल देती है , गाड़ी सवार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो जाता है, हसीना की मौके पर ही मौत हो जाती है , परिवार वाले रोते बिलखते वहां पहुंचते हैं और माहौल मातम में पसर जाता है, परिवार के लोग सड़क पर जाम लगा देते हैं , भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचता है ,परिवार के लोगों को समझाया जाता है और जाम खुलवाया जाता है , बच्ची के शव को करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। फिलहाल परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं पुलिस आरोपी को ढूंढने में जुट गईं है।