Holi की रात कार का भयंकर Accident, कार को बनाया हुआ था हवाई जहाज, ट्रांसफार्मर बिजली के खंभों को तोड़ती कार पलटी
करनाल में होली के दिन नशा करके वाहनों चालको की लापरवाही और ओवर स्पीड वाहन चलाने के कारण कई सड़के हादसे देखने को मिले, देर रात भी सेक्टर13 में तेज़ रफ़्तार I.20कार का कहर देखने को मिला, जहा तेज रफ्तार कार ने असंतुलित होकर ट्रांसफार्मर और बिजली के खम्बो को तोड़ा, हादसे कार भी बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची मौके पर, मामले की जांच की शुरू।
करनाल में होली के पर्व पर लापरवाह और नशा करके वाहन चलाने वालों की लापरवाही के कारण शहर में कई सड़क हादसे देखने को मिले, हालाकि पुलिस द्वारा शहर भर में जगह-जगह लापरवाह वाहन चालकों के चलाने करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन सड़को पर उसका असर देखने को नही मिला, देर रात भी करनाल के सेक्टर13 में तेज रफ्तार कार चालक ने ट्रांसफार्मर और बिजली के खम्बो में जोरदार टक्कर मारदी, जिस कारण बिजली के खम्बे और ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया, हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू करदी है , कार चालक को भी चोटे लगी है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, हादसे के बाद सड़क पर ट्रांसफार्मर का तेल पूरी तरह से बिखर गया।
स्थानीय पार्षद वीर विक्रम भी हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे, उन्होंने बताया अचानक से तेज धमाके की आवाज आने के बाद आकर देखा तो कार ने बिजली के खम्बे और ट्रांसफार्मर में टकराई हुई थी, घयाल कार चालक को इलाज के लिए कल्पना चावला हॉस्पिटल में भिजवा दिया है, फायर बिग्रेड और पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं, कार चालक ने नशा किया हुआ था, फिलहाल उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।