विकास मैहला : करनाल पुलिस रेंज के पुलिस IG सतेन्द्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार आज करनाल पुलिस रेंज के सभी जिलों करनाल, पानीपत व कैथल में सुबह 6 बजे से सांय 4 बजे तक एक विशेष अभियान ‘आपरेशन आक्रमण’ चलाया गया । आपरेशन आक्रमण के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त व अवैध हथियार रखने वाले गंभीर अपराधों में पी.ओ./बेल जंपर या वांछित अपराधियों पर भी शिकंजा कसा गया । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए सभी जिलों में उपरोक्त अपराधों में संलिप्त 77 अपराधीयों को गिरफतार किया गया, इन अपराधीयों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, अवैध हथियार, आभूषण व नकदी आदि बरामद किए गए।
करनाल पुलिस ने नशा तस्करी व कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आपरेशन आक्रमण के तहत 66 टीमें बनाई, जिनमें 264 पुलिसकर्मी शामिल थे। जिला करनाल के विभिन्न थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 07 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से स्मैक 15.22 ग्राम, गांजा पती 644 ग्राम, अफीम 255 ग्राम और सुल्फा 49.22 ग्राम बरामद किया गया। अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने के अपराध में अलग-अलग थानों में 03 मामले दर्ज रजिस्टर्ड किए गए। इन मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्तौल, 04 जिंदा कारतूस बरामद किए। जिला पुलिस द्वारा इन सभी मामलों में कुल 11 अपराधीयों को गिरफतार किया गया।
आपरेशन आक्रमण के तहत पानीपत पुलिस की 28 टीमों में 89 पुलिसकर्मीयों ने नशा तस्करी व कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पानीपत के विभिन्न थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 02 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 05 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन व 840 ग्राम गांजा पती बरामद की गई। अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने के अपराध में अलग-अलग थानों में 02 मामले दर्ज रजिस्टर्ड किए गए। इन मामलों में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 01 अवैध पिस्तौल, 01 जिंदा कारतूस व 01 डी.बी.एल. गन बरामद की गई। इसके अलावा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 आरोपीयों को गिरफतार किया गया, जिनके कब्जे से चोरीशुदा 02 सोने की अंगूठी व 20,000 रूपये बरामद किए गए। इन आरोपीयों ने 09 चोरी की वारदातों का खुलासा किया। इसके अलावा चाकू की नोंक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग चाकू, एक आटो और छिना गया एक मोबाईल फोन बरामद किया गया।
कैथल पुलिस की 52 टीमों में शामिल 208 पुलिसकर्मीयों ने इस विशेष अभियान के तहत नशा तस्करी व कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला कैथल के विभिन्न थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 02 मामले दर्ज किए। इन मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से डोडा 02.500 किलोग्राम व गांजा पती 442 ग्राम बरामद की गई। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 13 मामले दर्ज किए गए जिनमें 131 बोतल देशी शराब व 13 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई, कैथल पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों में 04 कलंदरे 72-सी आबकारी अधिनियम के तहत बनाए गए। इसके साथ ही जुआ अधिनियम के तहत भी 02 मामले दर्ज कर 2,390 रूपये बरामद किए गए। इन सभी मामलों में व अन्य मामलों में कैथल पुलिस ने कुल 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इन अपराधीयों पर कार्यवाही करने के साथ-साथ माननीय अदालत व पुलिस की तरफ से भगोड़े घोषित किए गए आरोपियों व बेल जंपरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए गए। ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास करते हुए करनाल पुलिस रेंज के जिलों कैथल व करनाल के विभिन्न मुकदमों में भगोड़े, बेल जंपरों व जघन्य अपराधों में शामिल कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अतः यह कार्रवाई बेशक एक विशेष अभियान के तहत की गई हो लेकिन भविष्य में भी ऐसी सख्त