विकास मैहला : करनाल पुलिस की स्पैशल युनिट असंध द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर दो आरोपी विक्की पुत्र धर्मपाल वासी गांव ठरी थाना असंध जिला करनाल और रामनिवास उर्फ सन्नी पुत्र सुरेश वासी सौंगल थाना राजौंद जिला कैथल को असंध करनाल रोड़ पर गांव नरूखेड़ी अड्डा से चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों द्वारा दो अन्य वारदातों का भी खुलासा किया गया, जो पुलिस टीम ने आरोपीयों की निशानदेही पर बरामद की। आरोपीयों द्वारा इनमें से एक मोटर साईकिल पुलिस चौंकी जुण्डला क्षेत्र से व दो मोटर साईकिल जिला कैथल के थाना राजौंद व थाना पूण्डरी के क्षेत्र से चोरी की थी, जिनके संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में ममाले दर्ज हैं।
स्पैशल युनिट असंध की एक अन्य टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके दो आरोपीयों कमल कुमार पुत्र शमशेर और रवि उर्फ पम्मी पुत्र राजेन्द्र वासीयान गांव ठरी थाना असंध जिला करनाल को उनके गांव ठरी से चोरी के मोटर साईकिल सहित काबू किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपीयों द्वारा यह मोटर साईकिल पक्के पूल पीर पर बनी पार्किंग से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना मधुबन में शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पैशल युनिट असंध के इन्चार्ज उप-निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा गिरफतार किए गए सभी आरोपी नशा करने के आदि हैं और अपनी नशे की पूर्ति के लिए व जल्दी अमीर बनने के चक्कर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंनें बताया कि आरोपी मोटर साईकिल चोरी के लिए डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करते थे और वे ज्यादातर नौ पार्किंग में खड़ी मोटर साईकिलों को ही अपना टारगेट बनाते थे। आज दिनांक 31.01.2023 को सभी चार आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया है।