भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया दूसरा टी 20 मैच भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता पर इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी और मुकाबला 20वें ओवर तक पहुंच गया।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए।
भारत की तरफ से अर्शदीप ने 2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, चहल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी 20 मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला , सीरीज में की बराबरी।
रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज बराबर कर ली है।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए , भारत को 100 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 2 विकेट झटके। भारत ने ये लक्ष्य 20 वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 26 रन बनाए।