December 23, 2024
17 Dec 10

Pitbull Dog का मालिक आया घर से बाहर , कहा आज चला जाएगा डॉग , घायल बच्ची माही का चल रहा है ऑपरेशन Pitbull ने काटा था बच्ची को – Share Video

करनाल की शिव कॉलोनी में पिटबुल डॉग का कहर एक बार फिर से देखने को मिला , अपने  घर की छत पर खेल रही छोटी बच्ची पर पिटबुल डॉग ने किया हमला, पिटबुल डॉग ने बच्ची के मुंह को बुरी तरह से हमला बोल दिया,  हमले से बुरी तरह से घायल हुई बच्ची, गंभीर अवस्था में आसपास के लोगो की मददत से बच्ची को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती , जहा पर बच्ची का इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के अनुसार बच्ची के एक तरफ का मुंह का हिस्सा पिटबुल डॉग ने बुरी तरह से खा लिया है , कल बच्ची के मुंह का होगा ऑपरेशन ,घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना के बाद आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई है लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है,

करनाल की शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में देर शाम दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहा अपने घर की छत पर खेल रही 9 साल की छोटी बच्ची पर पिटबुल डॉग का कहर देखने को मिला, दरअसल यह बच्ची अपनी छत पर खेल रही थी, तभी पड़ोसियों द्वारा पाले हुए  पिटबुल डॉग ने बच्ची के घर की छत पर कूदकर वहां पर खेलती हुई बच्ची माही पर हमला बोल दिया, पिटबुल डॉग के बच्ची के मुंह को इस कदर अपने मुंह में जकड़ लिया,  पिटबुल डॉग की मालकिन ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को पिटबुल के कब्जे से छुड़वाया , लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी , बच्ची का एक साइड का मुंह पूरी तरह से पिटबुल डॉग नोच लिया था, हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई, घायल अवस्था में बच्ची को हॉस्पिटल में लाया गया जहां पर बच्ची क इलाज चल रहा है और कल बच्ची का ऑपरेशन होगा,

9 साल की छोटी बच्ची ने बताया वह अपनी छत पर खेल रही थी तभी 2 मिनट के अंदर पिटबुल डॉग ने उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई,

करनाल की शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया बच्ची के पिता गांव में गए हुए हैं, जैसे ही उन्हें  सूचना मिली कि पड़ोस में पाले हुए पिटबुल डॉग ने बच्ची को काट लिया है, आनन-फानन में बच्ची को  हॉस्पिटल में लाया गया,  वहीं पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कहा इस पिटबुल डॉग से आसपास में रहने वाले लोगों में भी काफी डर का माहौल बना हुआ है, पिटबुल डॉग के खुले में घूमने के बारे में कई बार इसके मालिक को अवगत कराया गया था,  लेकिन डॉग के मालिक पर कोई भी असर नहीं पड़ा, जिसकी लापरवाही आज अंजाम देखने को मिला है, अपने घर की छत पर खेल रही छोटी बच्ची को इस पिटबुल डॉग ने बुरी तरह से घायल कर दिया है।
बच्ची का इलाज कर रही निजी हॉस्पिटल की डॉक्टर ने बताया घायल अवस्था में बच्ची हॉस्पिटल में आई थी बच्ची का एक साइड कामों का हिस्सा डॉग ने बुरी तरह से आया हुआ था, बच्ची के मुंह और कान पर काफी बड़े जख्म है, अभी का बच्ची का इलाज कर दिया है जख्म ज्यादा होने के कारण बच्ची के मुंह का कल ऑपरेशन होगा, लाल बत्ती की हालत ठीक है लेकिन बच्ची को जख्म होने के कारण काफी दर्द जरूर हो रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के कर्मचारी भी पहुंचे वही उनका यही कहना है मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,
पहले भी कई बार पिटबुल डॉग के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं, जिस की खबरें कई बार हम देख चुके हैं, लेकिन आज फिर एकबार लापरवाही के कारण एक छोटी बच्ची को पिटबुल डॉग ने बुरी तरह से घायल कर दिया , कहीं ना कहीं लापरवाही के कारण यह हादसा समानें आया है, पिटबुल डॉग मालिक की लापरवाही भी जरूर देखने को मिली है, आखिर की तरह खतरनाक डॉग को क्यों उसने खुले में अपनी छत पर छोड़ा हुआ था, फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि मालिक के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है, लेकिन एक सवाल जरूर बना हुआ है, रिहाशी इलाके में इस तरह से इतने खतरनाक पिटबुल डॉग को पालना कितना जायज है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.