Advertisement


प्रकाश पब्लिक स्कूल, करनाल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य रुप से समापन समारोह का आयोजन किया गया I जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय बठला, ओ0 एस0 डी0 टू मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में वीर विक्रम कुमार, पार्षद नगर निगम, करनाल ने शिरकत की I

स्कूल की छात्र कैबिनेट के हेड बॉय कुं0 पोरस एवं हेड कुं0 मधु ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया I प्रधानाचार्य सुशील राणा द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पूर्ण परिचय करवाया गया एवं उनका स्वागत किया I इस समारोह में स्कूल के सभी छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया एवं उनका भी भव्य स्वागत किया गया I

स्कूल की बैंड टीम की धुन पर स्कूल की कैबिनेट, स्काउटस एवं गाइडस व हाउस छात्रों द्वारा मार्च पास्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए प्रदर्शन किया गया I स्कूल के छात्रों द्वारा भव्यता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक स्वागत गीत, सामूहिक नृत्य, योगा, लेजियम, डंबल पीटी शो, भंगड़ा एवं गिद्दा का प्रस्तुतिकरण किया गया I खेलकूद प्रतिस्पर्धा की फाइनल प्रतियोगिताओं का प्रस्तुतिकरण किया गया I स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील राणा द्वारा दो दिवसीय खेलकूद समारोह की उपलब्धि रिपोर्ट प्रस्तुत की गई I

अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा 280 विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया I विशिष्ट अतिथि महोदय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी व कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेलकूद में अवश्य ही भाग लेना चाहिए I

मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं स्कूल की मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य, स्टाफ व छात्रों को इस खेलकूद समारोह के भव्य एवं सफल आयोजन की बधाई दी एवं कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को खेलकूद में प्रतिभागिता के लिए न केवल प्रेरित करना चाहिए बल्कि इस कार्य में स्कूल का भी सहयोग करना चाहिए I

स्कूल के अध्यक्ष ओ0 पी0 चौधरी, प्रबंध निदेशक सुमन चौधरी, प्रधानाचार्य सुशील राणा, प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक चौधरी, स्वाति चौधरी, उप-प्रधानाचार्य अनुप्रिया चौधरी व जैक एंड जिल प्ले स्कूल, करनाल की इंचार्ज दिव्या चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि टोकन को ऑफ लव देकर आभार प्रकट किया गया I

अंत में स्कूल की उप प्रधानाचार्य अनुप्रिया चौधरी द्वारा सभी अतिथियों, प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक चौधरी, स्वाति चौधरी एवं अभिभावकों को स्कूल के छात्रों को प्रेरित करने एवं उसके लिए बहुमूल्य समय देने के लिए वोट ऑफ थैंक्स दिया गया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.