करनाल में जिला स्तरीय गीता जयंती का हुआ आगाज , MP संजय भाटिया भी पहुंचे , मंगल सेन ऑडिटोरियम में पहुंचकर उठाएं आनंद – Share Video
गीता जयंती महोत्सव की धूम हर जगह देखने को मिल रही है, अब जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव शुरू हो चुका है, करनाल में ये महोत्सव मंगल सेन ऑडिटोरियम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव की शुरुआत करनाल से सांसद संजय भाटिया और इंद्री के बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप ने की। हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद 3 दिनों के लिए जिला स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आगाज हो गया। 3 दिन तक मंगल सेन ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। स्कूल से बच्चे, टीचर्स इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
प्रशासन की तरफ से यहां पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, आजीविका मिशन और इसके अलावा कई और स्टॉल लगाई गई है, जिसके बारे में आकर यहां पर पहुंचने वाले लोग उस विभाग से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। यहां पर एक स्टॉल है जहां पर पेंटिंग रखी हुई हैं, जिसमें गीता के 18 अध्याय के बारे में जानकारी दी गई ।
यहां पहुंचे करनाल के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि बच्चों के साथ वक्त बिताकर उन्हें काफी अच्छा लगा है और यहां पर बहुत सारे विभागों ने अलग अलग स्टॉल लगाई हैं जिनके बारे में जनता आकर पता कर सकती है और उन विभागों से काफी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
साथ ही साथ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने अब हड़ताल वापिस ले ली है पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन अभी भी जारी है इस पर संजय भाटिया ने कहा कि सरकार दोबारा भी बात बच्चों से कर लेगी, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स वापिस काम पर आ गए हैं, उन्होंने चीजों को समझा, सीएम मनोहर लाल बच्चों को बस इसलिए बॉन्ड करना चाह रहे हैं क्योंकि बच्चों पर सरकार पैसा खर्च करती है और उसके बाद बच्चे पैसे कमाने के लिए विदेश या मेट्रो सिटी में चले जाते हैं ऐसे में डॉक्टर्स को सेवा भाव गांव और देहात के इलाके में भी रखना चाहिए।