जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में आयोजित किए जा रहे 5 दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव में शुक्रवार को समूह नृत्य प्रतियोगिताएं करवाई गई इसमें लगभग 24 विद्यालयों ने भाग लिया।
समूह नृत्य के सभी समूहों में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल करनाल का दबदबा रहा, इसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य में भाग लिया तथा आरपीएस स्कूल ने 24 स्कूलों को पछाड़ते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
जिला बाल कल्याण के अधिकारी ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए उन्हें आज के हिसाब से सांस्कृतिक ज्ञान देना भी आवश्यक है तथा आरपीएस विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा गोसाईं जी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी।