इसमें रसायन विज्ञान एवं भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा विज्ञान के क्षेत्र की समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में 7 टीमों ने भाग लिया। प्रोफेसर दुर्गेश एवं प्रोफेसर अंकिता क्विज मास्टर की भूमिका में रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ निर्मल अत्री ने कहा की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यार्थी अपना मानसिक अभ्यास कर पाते हैं, जिससे वे अपने आपको भविष्य में सफल होने के लिए पूर्ण रूप से तैयार कर पाते हैं।
उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा आज ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर नई-नई तकनीकें आ रही हैं, इन सब तकनीकों की जानकारी छात्राओं को होनी चाहिए । समय-समय पर होने वाली अनुसंधानों की जानकारी होने के पश्चात ही हम ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी खुशी, नैंसी, प्रज्ञा एवं हरप्रीत की जोड़ी प्रथम, कुमारी युक्ति, रिचा, कोमल एवं वंशिका द्वितीय, एवं कुमारी मनप्रीत, सजल, अंजलि एवं अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
रसायन विभाग से प्राध्यापक सुमन चौधरी एवं भौतिकी विभाग से डॉ एकता अरोड़ा, श्रीमती मनिला ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भूमिका निभाई। प्राचार्या ने सभी विद्यार्थी को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी।