हरियाणा में रोडवेज बसों की आज हड़ताल , थार जीप से रोडवेज बस ड्राईवर की कुचलकर हत्या , नहीं मिला इंसाफ तो बेटे ने जहर खाकर किया सुसाइड – Share Video
करनाल- हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम का असर करनाल में भी देखने को मिला, यात्रियों को करनाल पड़ा दिक्कतों का सामना, सोनीपत के कुंडली थाना के सामने रोडरेज में हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर की सड़क हादसे में मौत का मामला, पिता की मौत से आहत व पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश जगबीर के बेटे न कल दिन में खाया था जहरीला पदार्थ, मृतक जगबीर के बेटे ने ईलाज़ के दौरान तोड़ा दम, पुलिस की टीमें अभी तक थार कार की नही कर पाई है पहचान, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और मृतक रोडवेज कर्मचारी के परिवार को मुवावजे की मांग को लेकर आज प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा चक्का जाम का आह्वान, करनाल में भी खासा असर देखने को मिला,
करनाल – सोनीपत के कुंडली थाना के सामने बीते दिनों रोडरेज में हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर की मौत के बाद बेटे द्वारा पिता की मौत से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान मौत का मामला अब पूरे हरियाणा में तूल पकड़ा चुका है, पुलिस कार्यवाही से नाराज रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आज प्रदेश भर में चक्का जाम किया गया, रोडवेज कर्मचारियों द्वारा चक्का जाम से बाद यात्री काफी परेशान नजर दिखे, लेकिन यात्रियों ने कहा रोडवेज कर्मचारियों को भी इंसाफ मिलना चाहिए,
करनाल रोडवेज के प्रधान कृपाल सिंह ने कहा सरकार और पुलिस प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ पूरे हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा चक्का जाम किया गया है, उनके चालक साथी को एक थार गाड़ी ने कुचल दिया है, उनके बेटे की भी कल जहरीला पदार्थ खाने के बाद मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा गाड़ी चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिसको लेकर आज रोडवेज कर्मचारियों द्वारा चक्का जाम किया गया,
वही हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम से करनाल में यात्री काफी परेशान दिखे , कई घण्टो से बसों का इंतजार करने के बाद कुछ लोग पैदल ही सड़को पर निकल कर अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए साधन तलाशने लगे,