December 22, 2024
7 Sept 10

कुश्ती का नेशनल खिलाड़ी कौशल पैसे कमाने के लिए बेचने लगा नशे के इंजेक्शन , नारकोटिक्स विभाग ने 145 नशे के इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार – Share Video

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसने कुश्ती में नेशनल लेवल तक खेला हुआ है, इतना ही नही नेशनल लेवल पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, कौशल नाम का ये खिलाड़ी ना सिर्फ नेशनल लेवल पर खेला बल्कि इसने वहां पर सिल्वर मेडल भी हासिल किया है।

वहीं इस खिलाड़ी की एक हादसा में पैर में फैक्चर आ गया था , जिसके बाद इसने खेलना बन्द कर दिया। वहीं उसके बाद मन में लालच आया और पैसे कमाने के लिए गलत दिशा में कदम रख लिया। कौशल खुद और बाकी खिलाड़ियों के लिए नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन लाने लगा और उसको आगे बेचकर मुनाफा कमाने लगा।

ये खिलाड़ी नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल स्टेमना के लिए करते हैं ताकि गेम में ज़्यादा देर तक टिक सके और थके ना। ऐसे में कौशल खिलाड़ियों को नशे के इंजेक्शन बेचकर अपना वर्चस्व ज़माने में जुटा हुआ था। लेकिन अब सूचना के आधार पर इसराना के कैथ में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग ने छापा मारा औऱ इस खिलाड़ी के पास से 145 नशे के इंजेक्शन बरामद करके इसको गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट में पेश करके इस आरोपी का रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि ये कहाँ से इंजेक्शन लाता था और कहां किसको बेचता था ये पता लगाया जा सके। फिलहाल हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

https://youtu.be/-AYaFfxpYWA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.