दिल्ली पब्लिक स्कूल, करनाल की प्रधानाचार्या डा॰ सुमन मदान ने हर्षमिश्रित स्वर में सी॰बी॰एस॰ई० की 10वीं कक्षा के शानदार परीक्षा परिणाम के विषय में बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-ंउचयप्रतिशत तथा सराहनीय रहा ।
10वीं कक्षा के छात्र प्रणव चौधरी तथा ज्योत्सना महाजन ने 98.4:अंक प्राप्त कर प्रथम , वान्या चौधरी ने 97.8: अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा राघव गुप्ता और श्रेया गोयल ने 97.6: अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर कब्जा किया और विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के 32 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 75 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिंक्शन (75 प्रतिशत से ऊपर अंक) प्राप्त कर विद्यालय का गौरव ब-सजयाया।
विद्यालय के 13 छात्रों ने गणित, अंग्रेजी, हिंदी और विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया।
परीक्षा-ंउचयपरिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर छा गई। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का समस्त श्रेय अपने शिक्षकगण व विद्यालय प्रबंधन को दिया।
वाइस चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल जी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करने तथा निरन्तर आगे ब-सजय़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या डा॰ सुमन मदान, विंग मिस्ट्रैस श्रीमती सोनिका राय तथा शिक्षकगण ने अपने सभी होनहार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकगण को इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा
विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में सफलता के उच्च सोपान पर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।