December 23, 2024
8 July 8
  • खालिस्तान न कभी बना है न बनेगा,वीरेश शांडिल्य ने दिया एसपी पानीपत को ज्ञापन
  • एएसपी विजय सिंह बोले : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के ज्ञापन पर पुलिस गंभीर एवं चौकस, किसी कीमत खंडित नहीं होने देंगे एकता और अखंडता
  • शांडिल्य बोले : हरियाणा के हर जिला के पुलिस अधीक्षकों को खालिस्तान मुहिम को रोकने व भिंडरावाला का प्रचार करने वालों के खिलाफ देंगे ज्ञापन
  • गृहमंत्री अनिल विज डीजीपी व तमाम पुलिस अधीक्षकों को दें खालिस्तानी मुहिम चलाने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई के आदेश दें , जल्द एटीएफआई देगा विज को ज्ञापन

पानीपत : देश में खालिस्तान मुहिम व जरनैल सिंह भिंडरावाला के हो रहे प्रचार के खिलाफ मुखर होकर इन देश विरोधी गतिविधियों का विरोध कर रहे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज पानीपत के एसपी कार्यालय में पहुंचे जहाँ उन्होंने एएसपी विजय सिंह को खालिस्तान मुहिम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।

शांडिल्य ने दिए ज्ञापन में एएसपी विजय सिंह को बताया कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया देश को तोड़ने वालों के खिलाफ व संविधान व तिरंगा विरोधी कट्टरपंथियों के खिलाफ हरियाणा के हर जिला के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे रहा है ।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी पानीपत को दिए ज्ञापन में कहा कि पानीपत पुलिस खालिस्तानी मुहिम को रोकने के आदेश दें और जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बेचने वालों, गाड़ियों पर भिंडरावाला के झंडे,स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ गाडी इम्पाउंड कर देशद्रोह का मामला आरोपी के खिलाफ दर्ज होना चाहिए ।

उन्होंने कहा ब्लू स्टार ऑपरेशन में भारतीय सेना द्वारा मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाला भिंडरावाला का प्रचार करने वालों को सख्ती से निपटा जाए व देशद्रोह के मामले दर्ज कर जेल में भेजा जाए l

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब के बाद अब खालिस्तान सोच के लोग हरियाणा का माहौल खराब कर रहे है और हरियाणा पंजाब व हिमाचाल की सीमाओं से लगता है और अब तो एक सांसद भी खालिस्तानी सोच वाला सिमरनजीत सिंह मान बन गया है जो खालिस्तान मांगता है और देश को तोड़ने की बात करता है ।

शांडिल्य ने कहा खालिस्तान को बढ़ावा देने में सिख फॉर जस्टिस का आतंकवादी गुरपत्वंत सिंह पन्नू भी विदेश में बैठकर हरियाणा का माहौल खराब करने की साजिश रच रहा है तो ऐसे में पुलिस को किसी अप्रिय घटना से पहले सचेत होना होगा ।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रहित में व राज्य हित में एसपी ज्ञापन पर संज्ञान लेंगे और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ शिंकजा कसेंगे और भिंडरावाला के प्रचार पर करनाल में बैन लगायेंगे ।

वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी हरियाणा के डीजीपी व तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षकों को खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ सख्त कारवाई के आदेश दें और इसके लिए जल्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया गृहमंत्री विज को ज्ञापन देगा और शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा सरकार विधानसभा में खालिस्तान व भिंडरावाला के प्रचार के खिलाफ कानून पारित करें कि जो भी खालिस्तान का प्रचार करेगा वह देशद्रोह के केस में जेल जायेगा । इस मौके पर एटीएफआई के मदन भरद्वाज,विकास ग्रोवर,राजू बठला,संजीव सेठ,शिव रंजन,सुरेश शर्मा मौजूद रहे ।

एसपी ने क्या कहा !

एएसपी विजय सिंह ने कहा कि जो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का खालिस्तानी गतिविधियों बारे ज्ञापन मिला है पुलिस इन गतिविधियों को गहनता से देख रही है और पुलिस व तमाम सीआईडी इस मुहिम को लेकर चौकस है और किसी कीमत पर किसी को भी जिला का माहौल खराब करने की व संविधान को खंडित करने की इजाजत नहीं दी जायेगी और पुलिस ऐसी गतिविधियों को लेकर चौकस एवं गंभीर है l

वहीँ एएसपी ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम सराहनीय है l उन्होंने कहा निश्चित तौर पर फ्रंट के ज्ञापन पर जिला पुलिस सख्त संज्ञान लेगी और अधिनस्थ अधिकारियों की जरूरी आदेश पारित किए जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.