December 23, 2024
18 June 20

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में गुरु नानक गर्ल्स सी . सेकेंडरी स्कूल , करनाल का परिणाम रहा अव्वल गुरु नानक गर्ल्स सी . सेकेंडरी स्कूल , गुरु अर्जुन नगर , नजदीक पुराना बस स्टैंड करनाल में 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा का परिणाम शत – प्रतिशत रहा ।

जिसमे 10 वीं कक्षा में 60 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित थे , सभी विधार्थी परीक्षा में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण रहें । 10 विद्यार्थियों ने 95 % से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया ।

10 वीं कक्षा की छात्रा एकता ने 97.2 % अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं छात्रा सिमरन ने 96.4 % अंक के साथ दूसरा और छात्रा दिव्या , त्रिशा , पलक ने 96 % अंक की साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं 12 वीं कक्षा की छात्रा भावना ने कॉमर्स में 92 % अंक के साथ प्रथम स्थान , संजना ने आर्ट्स में 91 % अंक के साथ प्रथम स्थान तथा दीप्ती ने साइंस में 89 % अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

स्कूल के प्रेसिडेंट सरदार प्रीत पाल सिंह बेदी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रीटा खुराना ने सभी छात्राओं और उनके माता – पिता को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.