- 31 विधायकों के होते कैसे हारे अजय मकान , किस की वोट ने पलटी बाजी , देखें पूरी खबर
- हरियाणा राज्यसभा चुनाव: देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद BJP के पंवार, निर्दलीय कार्तिकेय जीते, 1 वोट ने पलटी गेम
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। जैसे कयास लगाए जा रहे थे उससे विपरीत नतीजे आए। कांग्रेस के अजय माकन हार गए हैं। चुनाव में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीत गए हैं। गौर रहे कि वोटिंग के दौरान गड़बडियों की शिकायत के चलते चुनाव फंसता दिख रहा है। पहले भाजपा ने फिर कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। आयोग से शिकायत कर मतगणना रुकवाने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, विवेक तन्खा ने भी चुनाव आयोग के अधिकारियों से भेंट कर भाजपा द्वारा गड़बड़ी करने की आशंका जताते हुए कहा कि रिर्टनिंग अफसर ने संबंधित शिकायत खारिज कर दी थी, लिहाजा मतगणना तत्काल शुरू कराई जाए।
देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन को हरा दिया है। वहीं प्रदेश की दूसरी राज्यसभा सीट पर भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के पोलिंग एजेंट बीबी बत्रा ने कहा-कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं डाला। इस वजह से माकन की हार हुई। यदि वह कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देते तो हम अवश्य जीतते।
वहीं दूसरी ओर का एक वोट रद्द होने से कांग्रेस का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया, किसका वोट रद्द हुआ है। उधर, पंवार की जीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देर रात उन्हे मिठाई खिलाकर बधाई दी।