December 23, 2024
18816584_1426534630741813_852210748_n

 

मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी पर आये गैंगस्टर व अपराधी नीरज पूनिया पर किया हमला ,एडिशनल डिस्ट्रीक्ट एंड सैशन जज गुरविंदर सिंह वधवा की कोर्ट में घुसकर तीन बंदूक धारी बदमाशों ने किया हमला,कुरुक्षेत्र पुलिस लाई थी करनाल कोर्ट में पूनिया को पेश करने , करनाल पुलिस बड़ी संख्या में पहुँची मौके पर ,बाल बाल बचा पूनिया ,2 पुलिसकर्मियों को लगी गोली वही पूनिया को भी लगे छर्रे ,मौके से ही पकड़ें गए तीनों गोली चलाने वाले बदमाश ,कोर्ट में अफरा तफरी का माहौल ! करनाल पुलिस के सुरक्षा पहरे पर बड़ा सवाल ,हथियार बन्द बदमाश कैसे पहुँचे कोर्ट रूम में ,वकीलों में रोष ,नीरज पूनिया पर 3 हथियार बंद बदमाशों ने चलाई गोलियां

हम आपको बता दे की आपसी पुराणी रंजिश के चलते 18 दिसंबर 2014 की शाम को करनाल के विकास नगर में दिनदहाडे़ बाइक पर सवार नीरज पूनिया ने अन्य अपने दो साथियो के साथ नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी ,मृतक नीरज ग्यारह महीने पहले 21 जनवरी को हुए अपने चचेरे भाई अमित की हत्या के मामले में अहम गवाह था ,अमित की भी हत्या नीरज पूनिया ने इसी तरह की थी !

जिस मामले में काफी समय बाद नीरज पूनिया को फरवरी 2015 में गिरफ्तार कर लिया गया था ,गौरतलब है की करनाल पुलिस ने नीरज पूनिया पर 5 लाख रूपए का इनाम घोषित भी किया हुआ था ,नीरज के ऊपर कई जिलों में आपराधिक मामले चल रहे थे और आज एक मामले में नीरज को कुरुक्षेत्र जेल से कुरुक्षेत्र पुलिस करनाल लेकर आई थी जब उसपर हमला हुआ ,वही जानकारी यह मिली है की हमला करने वाले मृतक अमित और नीरज के ही रिश्तेदार बताये जा रहे है जिन्होंने आज नीरज पर हमला किया बाकी अभी इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर कुछ बताने की बात कह रही है !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.