करनाल में नशा तस्करी जोरों पर , दूसरे राज्यों से लाकर नशा तस्कर करनाल व आस पास के जिलों में अफीम , गांजा बेचकर कमाते है मुनाफा
हरियाणा राज्य की नारकोटिक्स सेल ने अलग अलग नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जो चेन चलाकर काम कर रहे थे। एक नशा तस्कर के पास से 15 किलो तो दूसरे के पास से 25 किलो गांजा बरमाद किया ।
नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है, ब्रेक लगाने के लिए पुलिस से लेकर नारकोटिक्स विभाग काम कर रहा है, लेकिन युवा लगातार नशे के आदि हो रहे हैं। नशा तस्कर भी दूसरे राज्यों से सस्ते दामों पर नशे का सामान लाकर यहां युवाओं को महंगे दामों पर बेचते हैं।
पिछले दिनों हरियाणा राज्य नारकोटिक्स विभाग की करनाल शाखा ने एक व्यक्ति को 15 किलो गांजे के साथ फूसगढ़ गांव से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया , पुलिस रिमांड के दौरान उसने अपने 2 साथियों का और ज़िक्र किया और उनका नाम पता पुलिस के साथ शेयर किया।
जब नारकोटिक्स विभाग ने फिर रेड की तो 25 किलो और गांजा के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया । वहीं इस गैंग का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है।
फिलहाल युवा लगातार नशे की जड़ में फंसते जा रहे हैं , ऐसे में नशा तस्करी औऱ फैले नशे के कारोबार को कम करने के लिए पुलिस और नारकोटिक्स विभाग मिल काम कर रहे हैं और युवाओं को भी समझने की ज़रूरत है नशे की ये लत उन्हें बर्बादी की तरफ धकेल रही है।