19 जून 2021: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा आज दिनांक 19 जून 2021 को सेक्टर 32/33 के एरिया से चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले पांच अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया है। इन अपचारी बालकों से थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा हुआ है। अपचारी बालकों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदातों को अंजाम देने से पहले वह किसी भी मकान की डोर बेल बजाते थे। डोर बेल बजाने के बाद अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकल कर आ जाता तो उससे पीने के लिए पानी मांग लेते और पानी पीने के बाद आगे बढ़ जाते थे। लेकिन बार-बार घर की डोर बेल बजाने के बाद भी जब कोई व्यक्ति बाहर निकल कर नहीं आता और उन्हें लगता कि घर के अंदर कोई नहीं है तो अपचारी बालक उस घर से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। अपचारी बालकों के कब्जे से काफी मात्रा में नकदी व जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर अपचारी बालकों की निम्नलिखित मामलों में संलिप्तता पाई गई है-
1. मुकदमा नंबर 312 दिनांक 16 जून 2021 धारा 457,380 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता नीरज गुप्ता पुत्र श्री राम अवतार गुप्ता वासी मकान नंबर 660 सेक्टर 8 करनाल के बयान पर दिनांक 30 व 31 मई की रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा दरवाजे की ग्रिल तोड़कर उसके घर से करीब 16 लाख रुपये नगद व दो मोबाइल फोन चोरी करने बारे दर्ज किया गया था। जांच में पाया कि इस वारदात को इनमें से चार अपचारी बालकों द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया था। इन अपचारी बालकों के कब्जे से ₹743600 नगद व चोरीशुदा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
2. मुकदमा नंबर 311 दिनांक 16 जून 2021 धारा 380,457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता अजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार शर्मा मकान नंबर 802 सेक्टर 8 करनाल के बयान पर अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके घर से काफी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को उपरोक्त अपचारी बालकों में से तीन अपचारी बालकों द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया था। इन अपचारी बालकों के कब्जे से इस वारदात में चोरीशुदा 5 जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी पेंडल, एक चांदी का पेन, 1 जोड़ी चांदी के कड़े, एक चांदी की अंगूठी व एक जोड़ी चुटकी बरामद की गई है।
3. मुकदमा नंबर 275 दिनांक 23 मई 2021 धारा 380,457 आईपीसी थाना सेक्टर 32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र राम कृष्ण वापी मकान नंबर 1669 सेक्टर 9 करनाल के बयान पर दिनांक 23 मार्च 2021 को किन्हीं अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर उसमें से काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को इन अपचारी वालों को में से चार बालकों ने मिलकर अंजाम दिया था। इन अपचारी बालकों के कब्जे में से कुछ चांदी के जेवरात, चांदी के बर्तन, एक लैपटॉप व एक आईफोन बरामद किया गया है।
अपचारी बालकों को आज जुनाईल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया। जहां से सभी अपचारी बालकों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।