December 23, 2024
patanjali-yog

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं करनाल जिला के युवा प्रभारी अश्वनी मिश्रा व अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी की प्रेरणा से आज सेक्टर 4 के कान्हा एन्क्लेव ( पार्क नम्बर 4) में प्रातः कालीन योग कक्षा का शुभारम्भ किया गया,सभी साधक अपने अपने योगा मैट ले कर आए व विशेष रूप से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेक्टर 13 की मुख्य योग शिक्षका सोनम अरोड़ा ने योगाभ्यास व स्वदेश मदान जी ने प्राणायाम करवाया ।

इस अवसर पर सह शहरी प्रभारी सुरिंदर नारंग,योग शिक्षक संजीव अरोड़ा, ईशा धवन,सुमन अरोड़ा व सेक्टर 4 निवासी पूनम,वंदना,उर्मिल व सुखीजा मैडम उपस्थित रहे !

एन्क्लेव की प्रधान अर्चना कपूर व राजीव जी ने प्रशाद वितरण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.