करनाल। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ना केवल लोगों को कोविड से जागरूक रहे हैं बल्कि मौके के अधिकारियों से मिलकर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए भी गंभीर रूप से प्रयासरत हैं। जागरूकता व सजगता ही उनका मुख्य ध्येय है।
वे ग्रामीणों की बात सुनकर उन्हें ये बताने का प्रयास कर रहे हैं कि इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए मॉस्क, दो गज की दूरी और सेनीटाइजेशन, वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इस कड़ी में घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कुंजपुरा कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ( सीएचसी ) का दौरा कर पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने वैक्सीन से लेकर, बेड की स्थिति, मरीजों के हालात, उनके दुरुस्त होने का अनुपात और अस्पताल प्रशासन के स्तर पर ओर क्या सुविधाएं चाहिए इस पर भी विस्तार से चर्चा की। एसएमओ संदीप कुमार ने कुंजुपरा सीएचसी की व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
मौके पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने मीडिया के सवालों के जवाब में बताया कि कोरोना को सजगता से हराया जा सकता है, लोग जागरूक होंगे तो फिर कोई भी बीमारी हावी नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री मनोहरलाल का प्रयास है कि पूरा प्रशासन इस मामले में अलर्ट रहे और व्यवस्थाएं बनीं रहें ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, जागरूकता अधिक से अधिक हो और लोग कोरोना से बचाव के नियमों का गंभीरता से पालन करें।
इसलिए लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से आग्रह किया कि कोरोना की दूसरी लेयर में हम सभी अपना, अपने परिवार और समाज का ख्याल करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।