करनाल में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का प्रकोप , अब तक ब्लैक फंगस के 37 मामले आये सामने , CMO डॉ योगेश शर्मा से Live बातचीत – Share Video
वहीं 54 ब्लैक फंगस के संदिग्ध मामले भी हैं जिनकी कन्फर्म रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वहीं 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें ब्लैक फंगस पाया गया था। कोरोना के मामले जैसे जैसे कम हो रहे हैं तो लोगों को राहत मिल रही है लेकिन अब आई दूसरी बीमारी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
चिंता इस बात की है कि कैसे ब्लैक फंगस को दूर किया जाएगा । ब्लैक फंगस के मामले पूरे हरियाणा में बड़ी तेजी से आ रहे हैं और उससे जुड़ी हुई दवाइयां और इंजेक्शन कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। करनाल में 37 अब तक ब्लैक फंगस के मामले आ चुके हैं , वहीँ 54 मामले ऐसे में जो संदिग्ध हैं जिनकी कन्फर्म रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। वहीं 8 लोगों की मौत हुई है जिनमें कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस भी था ।
ब्लैक फंगस के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें बहुत से केस ऐसे हैं जिन्हें अभी कोविड भी है और उनका इलाज चल रहा है ,साथ ही वो मामले भी हैं जो कोविड से तो ठीक हो गए हैं पर उन्हें ब्लैक फंगस है और उनका इलाज कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है , वहीं मेडिकल टीम की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है ताकि इलाज अच्छे तरीके से हो सके। ज़ाहिर सी बात है ब्लैक फंगस ने सबकी चिंता बढा रखी है ऐसे में देखना होगा कि कब तक इस पर कंट्रोल किया जाता है।