हरियाणा आयुष विभाग के महानिदेशक सुशील सारवान आई ए एस के निर्देशानुसार व जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव जी के मार्गदर्शन में तथा डाक्टर सतपाल सिंह ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी करनाल के निरीक्षण में डॉक्टर अमित पुंज योग विशेषज्ञ द्वारा तथा पतंजलि योग समिति युवा भारत करनाल से अश्विनी मिश्रा तथा राज कक्कड़ की सहायता से कोविड केयर सेंटर फूसगढ़, हिना बैंकट हॉल तथा जिला कारागार करनाल में कोविड पॉजिटिव मरीजों को योगिक चिकित्सा के माध्यम से उपचार दिया जा रहा है जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
मरीजों के तनाव को कम करने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार की ध्यान की क्रियाएं करवाई जा रही हैं तथा इसके साथ ही फेफड़ों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें विभिन्न प्राणायाम क्रियाएं करवाई जा रही हैं जैसे कि भस्त्रिका प्राणायाम अनुलोम विलोम, नाड़ी शोधन, कपालभाति, प्रणव तथा भ्रामरी प्राणायाम इत्यादि।
इसके अलावा मरीजों की शारीरिक स्थिति के अनुसार उन्हें विभिन्न प्रकार के आसनों तथा यौगिक सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास भी करवाया जा रहा है जैसे कि ताड़ासन, भुजंगासन, पश्चिमोत्तानासन, हस्तोत्तानासन, कटिचक्रासन, पवनमुक्तासन, कंधरासन, मर्कटासन, ग्रीवा संचालन, स्कंद संचालन, पर्वतासन इत्यादि इसके साथ साथ मरीजों को नाक में अणु तेल डालना तथा गुनगुना पानी सेंधा नमक के साथ के गरारे इत्यादि का अभ्यास भी करवा रहे हैं।
इसके अलावा लोगों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से फोन पर तथा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से आयुष डिपार्टमेंट करनाल के फेसबुक पेज इत्यादि के माध्यम से भी योगिक अभ्यास करवाए जा रहे हैं तथा इम्यूनिटी बूस्ट के लिए विभिन्न योगिक अभ्यास क्रियाएं करवाई जा रही हैं लोगों को योगिक आहार की जानकारी भी दी जा रही है तथा इसके अतिरिक्त सामान्य जन को सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न दिशा निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त आयुष विभाग करनाल के चिकित्सकों द्वारा होम आइसोलेटेड पॉजिटिव पेशेंट को इम्यूनिटी बूस्टर की मेडिसिंस तथा उनकी सेहत की जांच भी की जा रही है मरीजों को उनके खान-पान संबंधी तथा रहन सहन के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है जिला करनाल के डॉ बलबीर सिंह, डॉ नितिन, डॉक्टर संजीव, डॉ राम अवतार, डॉ प्रिंसी डॉक्टर सीमा, डॉ धर्मवीर सहित आयुष विभाग की करनाल की समस्त टीम पूरे तन मन से तथा पूरी तन्मयता से मरीजों की देखभाल कर रहे हैं तथा घर घर जाकर जनमानस को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल द्वारा बताया गया कि हमें घर पर रहकर अपनी सुरक्षा बनाए रखनी चाहिए तथा अनावश्यक बाहर नहीं नहीं जाना चाहिए वह आयुर्वेद मतानुसार आहार-विहार कर हम इस महामारी को दूर भगा सकते हैं