करनाल रेंज आयुक्त ने इंन्द्री सरकारी हॉस्पिटल व गांव खेड़ी मानसिंह , गढ़ी गुजरान के आईसोलेशन सैंटरों का किया निरीक्षण ,देखें Live – Share Video
करनाल के आयुक्त संजीव वर्मा ने खेड़ी मानसिंह, गढ़ी गुजरान के आईसोलेशन सैंटरों व इंद्री के सरकारी अस्पताल में बनाए गए कोविड सैंटर का किया निरीक्षण कर अधिकारियो को कहा की ऑक्सीजन, जरूरी दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये | उन्होंने कहा की जिला में जरूरत के अनुसार पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है तथा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले गंभीर मरीज को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है ओर जनता को भी कोविड के नियमों का पालना करके इस महामारी से निजात दिलानी है। आयुक्त शुक्रवार को इन्द्री खंड के गांव खेड़ी मानसिंह, गढ़ी गुजरान में बनाए गए आईसोलेशन सैंटर व इंद्री के सरकारी अस्पताल में बनाए गए कोविड सैंटर का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह आईसोलेशन सैंटर स्थानीय ग्रामीणों के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें यहां पर रखा जाएगा। यदि किसी को गंभीर बीमारी है तो सीएचसी लेवल पर कोविड सैंटर बनाया गया है, उसे वहां पर दाखिल किया जाएगा। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड की स्थिति कंट्रोल में है। लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।
ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिले के 20 अधिकृत अस्पतालों में उनकी जरूरत के अनुसार एडवांस ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। जिले में कोविड के लिए 457 बैड ऑक्सीजन सहित तथा 252 बैड आईसीयू के हैं। जरूरत के अनुसार कोविड सैंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में कुछ लोग दवाईयों व ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिला प्रशासन के अधिकारी उन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे संकट की इस घड़ी में प्रशासन का सहयोग करें, कोविड के नियमों का पालन करें।