करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही विक्रम सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी राजीव उर्फ मोनू उर्फ शेरा पुत्र स्व. शेर सिंह वासी गांव सालवन थाना असंध जिला करनाल को गांव सालवन के एरिया से विश्वसनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व दो अवैध जिंदा रौैंद बरामद किये गये। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया कि उसने उपरोक्त पिस्तौल को जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. के गांव कलौंदी से एक व्यक्ति से खरीदी थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2013 में एक मामला चोरी का थाना असंध व एक मामला थाना बुटाना में दर्ज रजिस्टर है।
इन मामलों में आरोपी जेेल में सजा काट चुका है व वर्ष 2020 में एक मामला लडाई-झगड़े का थाना असंध में दर्ज रजिस्टर है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।