आल इंडिया वैश फेडरेशन के तरफ से आज करनाल क्लब में एक प्रेस कॉन्फरन्स का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन आशा गोयल एवं उनकी टीम ने आज के इस प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। आशा गोयल ने बताया की आल आल इंडिया वैश फेडरेशन की तरफ से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार एक विशाल मेघा प्रदर्शनी लगाईं जा रही है। इस प्रदर्शनी को हमने फैशन एवं लाइफस्टाइल करवा एवं , दिवाली मेला का नाम दिया गया है।
त्योहारों के मध्यनजर रखते हुए हमने यह प्रदर्शनी लगाईं है। करनाल शहर में पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी हो रही है जिसमे करनाल से नही अपितु दिल्ली , राजस्थान , चंडीगढ़, पंजाब एवं कोलकत्ता से मशहूर चित्रकारी एवं डिज़ाइनर अपनी अपनी कलेक्शन के साथ इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे है। करनाल के लोगो के लिए यह स्टाल देखने लायक होंगे महिलाये जिन कपड़ो की वैरायटी या स्टाइल के लिए त्यहारो के दिनों में खरीददारी के लिए दिल्ली पंजाब या दूर दूर जाते थे, वो सब इस प्रदर्शनी में उनको देखने को मिलेगा। सबसे मुख्य पिंजोरी पेंटिंग , बन्दर वाल , खादी सूट , किन्नौरी पश्मीना शाल , होम डेकोर, होम मेड चॉकलेट्स , और कपड़ो से लेकर ज्वेलरी तक के सभी स्टाल इस प्रदर्शनी में मौजूद होंगे।
करनाल वासिओ से कहा आप सब 2 अक्टूबर गाँधी जयंती वाले दिन करनाल के होटल ज्वेल्स के तारा हाल में आमंत्रित है। इस प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।जो महिलाये खरीददारी करेंगे उनके लिए प्रदर्शनी में हर आधे घंटे के बाद एक लकी कूपन भी निकाला जायेगा। और दो बड़े लकी बम्पर प्राइज भी निकाले जायेंगे। इस कार्यक्रम के शुरुआत श्रीमती किरण चोपड़ा जी चेयरपर्सन वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब ,वशिष्ठ अतिथि श्रीमती सुनीता अरोड़ा , कमिश्नर कॉर्पोरेशन यमुनानगर , गरिमामय उपस्थित श्रीमती रेनू बाला गुप्ता , पंकज गोयल , वाईस चेयरमैन म्युनिस्पल कमिटी तरावड़ी , मोहित गुप्ता , ऍम डी भारत इंडस्ट्री रहेंगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपिका जैन , महासचिव , मीना बंसल , शशि बंसल ,ममता गोयल ,रेखा गुप्ता , डॉ निशा गुप्ता , राखी गुप्ता , अंजू गुप्ता , पूजा गुप्ता , मधु गुप्ता , सोनिया गुप्ता , आशा बंसल , रूचि बंसल आदि मौजूद थे।