Live – देखें – Big News – सॉरी मुझे पता नही था ये कोरोना वैक्सीन है , ये बात पेपर पर लिखकर चोर ने कोरोना वैक्सीन लौटाई ,देखें Live – Share Video
1710 कोरोना वैक्सीन की डोज जींद सामान्य अस्पताल से हुई थी चोरी , चोर ने माफी भी मांगी
जींद से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन मिल गई है , 12 बजे चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला सौपा और कहा की ये थाने की मुंशी का खाना है ! थैला सौंपते ही चोर हुआ फरार जब पुलिस ने थैले को खोला तो बरामद हुई सभी वैक्सीन और एक दो लाइन का नोट हालांकि अभी तक चोरों का नही पता चला है !
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 457 और 380 IPC के तहत किया मामला दर्ज पुलिस ने कहा हो सकता है चोर ने remdevisir इंजेक्शन के चक्कर मे कोरोना वैक्सीन उठाई हो , जींद पुलिस के डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी !
जींद से चोरी हुई 1710 वैक्सीन बरामद की पुलिस ने, एक अज्ञात युवक ने खुद थैले में डाल कर थाने में मुंशी के पास भिजवाई, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से युवकों की पहचान की जा रही है !
जींद पुलिस ने कोरोना वैक्सीन की चोरी हुई बरामद कर लिया गया है इस मामले में सदिंग्ध लोगों चोरी की गई वैक्सीन खुद थाने में पहुचा दी गई है परंतु यह वैक्सीन अब इस्तेमाल करने लायक नही है क्योकि फरीजर से निकलने के बाद यह वैक्सीन खराब इस्तेमाल करने लायक नही होती। डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जींद पीपीसी सैंटर से अज्ञात चोरो ने रात को 1710 वैक्सीन चुरा ली थी। इस मामल में पुलिस स्वास्थ्य अधिकारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके छाबनीन शुरु कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मोटर साइकिल पर एक युवक एक चाय वाले के पास थैला लेकर चला गया। युवक ने चाय वाले से कहा कि इस थैले में सिविल लाइन थाने के मुंशी का खाना है। चाय वाले ने यह थैला मुंशी को दिया तो उसमे से चोरी की गई वैक्सीन निकली है। डीएसपी ने बताया कि वैक्सीन बरामद हो चुकी है परंतु चोरी करने वालो की सीसी टीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि अभी वैक्सीन बरामद की गई है जरुरी कागजात नही मिले है।
डीएसपी ने जितेंद्र कुमार बताया कि मोटर साइकिल पर एक युवक एक चाय वाले के पास थैला लेकर चला गया। युवक ने चाय वाले से कहा कि इस थैले में सिविल लाइन थाने के मुंशी का खाना है। चाय वाले ने यह थैला मुंशी को दिया तो उसमे से चोरी की गई वैक्सीन निकली है। डीएसपी ने बताया कि वैक्सीन बरामद हो चुकी है परंतु चोरी करने वालो की सीसी टीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है।