Live – देखें – हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ब्यान , देश भर के कई राज्यों में भले ही दवाओं और ऑक्सीजन की कमी हो ,लेकिन हरियाणा में ना तो दवाओं की कमी है और ना ही आक्सीजन की ,देखें Live – Share Video
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनता को निश्चिंत रहने के साथ साथ प्राइवेट हस्पतालों की जगह नागरिक हस्पतालों पर भरोसा करने का आह्वान किया , विज ने बताया कि हरियाणा के किस हस्पताल में बेड की क्या व्यवस्था है इसे लेकर जल्द एक ऑनलाइन पोर्टल भी लांच किया जाएगा , ताकि जनता को बेड के लिए धक्के ना खाने पड़े !
पीएम मोदी ने राज्य सरकारों को लाकडाउन अंतिम विकल्प रखने की बात कही है , जिस पर विज भी मानते हैं कि वह किसी भी सूरत में लाकडाउन के पक्ष में नहीं है । लेकिन विज ने यह भी साफ कर दिया कि जैसे जैसे मामले बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे सख्ती और ज्यादा बड़ा दी जाएगी !
दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने विज द्वारा करोना टेस्ट करवाने के आग्रह को ठुकरा दिया है जिस पर विज ने बताया कि आज एक बार फिर सरकार के नुमाइंदों और किसानों के बीच बैठक है और विज को उम्मीद है कि किसान सरकार की बात मानेंगे और टेस्ट करवाने के साथ साथ वैक्सीन भी लगवाएंगे !
राहुल गांधी ने ट्वीट कर वैक्सीन और ऑक्सीजन के निर्यात को किसी अपराध से कम नहीं बताया था , जिस पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से देश मे नकरात्मकता फैलाने का काम करते हैं !