करनाल। नए शुगर मिल के विस्तारीकरण व नवीनीकरण के लिए किसानों ने विधायक हरविंद्र कल्याण व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताया। किसान मिठाई लेकर आए और उन्होंने करनाल पीडब्यलूडी रेस्ट हाउस में लगे खुले दरबार के बाद कहा कि 263 करोड़ की लागत से विस्तारित हुए इस शुगर मिल से किसानों की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें दूर दराज के मिलों से गन्ना लेकर जाने की परेशानी से निजात मिलेगी और किसान भाइयों की आय भी बढ़ेगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने धन्यवाद करने आए किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रयासो से ये सब संभव हुआ है। विधायक ने कहा कि शुगर मिल से 80 फीसदी किसान घरौंडा से जुड़ा हुआ है और शुगर मिल के विस्तारीकरण से सभी किसानों को लाभ होगा।
बता दें कि मिल की गन्ना पिराई क्षमता अब 2200 टीसीडी से बढ़ाकर 3500 टीसीडी हो गई है। मिल में रिफाइंड शुगर का उत्पादन होगा। यही नहीं 18 मैगावाट को-जेनेरेशन प्लांट से बिजली विक्रय होगी। नए चीनी मिल से 55 लाख क्विटंल तक गन्ने की पिराई हो सकेगी। ये प्लांट विश्वस्तरीय उच्च तकनीक दक्षता पर संचालित होगा। शुगर मिल के विस्तारीकरण व नवीनीकरण से आसपास के 130 गांवों को लाभ पहुंचेगा।